Breaking: केदारनाथ धाम ट्रस्ट का जल्द बदलेगा नाम, प्रक्रिया हो गई शुरू…

केदारनाथ मंदिर के निर्माण मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ने से पूरे विवाद के बाद अब दिल्ली के श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट और मंदिर का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है।

ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि धाम शब्द से हुई लोगों की नाराजगी को देखते हुए मंदिर और ट्रस्ट दोनों ही जगह से धाम शब्द को हटा दिया जाएगा, इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने ये भी बताया कि, दिल्ली में केदारनाथ धाम नहीं बल्कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उसके बाद भी कुछ लोग इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं और हमेशा रहेंगे, इसलिए लोगों की आस्था से खिलवाड़ का कोई सवाल ही नहीं उठता। हम केवल दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ये पहली बार नहीं है जब बाबा भोलेनाथ का किसी स्थान पर मंदिर बन रहा हो, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे केदारनाथ धाम से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ और सिर्फ एक मंदिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *