महंगाई: उत्तराखंड रोडवेज़ का किराया होने वाला है महंगा जाने कब से…

उत्तराखंड रोडवेज़ मे किराये की दर बढ़ने वाली है। इसका मुख्य कारण MDDA है। क्योंकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जून के पहले सप्ताह से ISBT पार्किंग फीस बढ़ाने जा रहा है। जिसको उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रा शुल्क में बढ़ोतरी करके यात्रियों से वसूल करेगा। अभी तक यह शुल्क 145 रुपये प्रति बस था जो जून से 240 रुपये हो जाएगा। यानी जितनी पार्किंग शुल्क मे बढ़ोतरी होगी उतना ही सफऱ का किराया बढ़ाया जायेगा।

प्रदेश के अधिकतर लोग रोडवेज में सफर करते हैं लेकिन जून से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि यात्रा शुल्क में बढ़ोतरी होने वाली है। रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है। देहरादून में आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) के पास है और MDDA जून से प्रवेश शुल्क बढ़ाने वाला है। मतलब अब रोडवेज यह वृद्धि यात्रियों के किराया बढ़ोतरी से वसूल करेगा। बसों में प्रति व्यक्ति किराया पांच से दस रुपए तक बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *