कार्रवाई: गोपेश्वर शहर में एस.ओ ने किया सी.ओ का चालान, उतरवाई बत्ती…

चमोली। गोपेश्वर में जीरों बैंड के पास रूटीन चैकिंग पर निकले गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष ने बत्ती लगी प्राइवेट कार में अपने आप को यूपी पुलिस का डिप्टी एसपी बता रहें व्यक्ति की गाड़ी का चालान कर दिया।साथ ही एसओ ने सीओ को प्राइवेट कार में बत्ती न लगाने के साथ साथ कार के शीशों से काली फ़िल्म हटाने की हिदायत भी दी।

मामला चमोली ज़िले के गोपेश्वर नगर क्षेत्र का हैं।जहाँ गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर ज़ीरो बैंड तिराहे के पास केदारनाथ की ओर से बद्रीनाथ की तरफ़ जा रहें यात्री वाहनों की चैंकिंग पर थे।इतने में उन्हें लाल नीली बत्ती लगी बिना नंबर प्लेट की एक मारुति आर्टिका कार तेज रफ़्तार से ज़ीरो बैंड से चोपता की ओर जाती दिखी,जिसके बाद एसओ ने कार चालक को रोकने के बाद उनसे उनका परिचय पूछते हुए बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा,इतने में कार से उतरकर एक व्यक्ति ने एसओ को अपना परिचय यूपी के डिप्टी एसपी देने के साथ एसओ से बत्तमीजी शुरू कर दी,साथ ही अपने आप को डिप्टी एसपी बताने वाला व्यक्ति एसओ को उनके उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग करने लगा।मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी।जिसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने गाड़ी पर काली फ़िल्म लगे होने पर गाड़ी का चालान करने के साथ गाड़ी से नीली बत्ती भी उतारने की भी हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *